जनता के लिए काफिला छोड़ बाइक पर सवार हुए योगी के मंत्री संजय गंगवार

बाइक पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाते राज्यमंत्री

पीलीभीत। जिले में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं और ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय गंगवार ने एक अलग मिसाल पेश की है। उन्होंने न तो काफिले की परवाह की और न ही सुरक्षा घेरे की, बल्कि स्वयं मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। संजय गंगवार ने गांव-गांव जाकर बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद किया। कीचड़ भरे रास्तों और पानी से घिरे क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए उन्होंने खुद बाइक चलाना चुना, ताकि बिना किसी बाधा के आम जनता तक पहुंच सकें। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मंत्री ने उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावितों ने मंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब कोई जनप्रतिनिधि उनकी चौखट तक पहुंचा है और उनके दुख-दर्द को इतने करीब से समझा है। संजय गंगवार ने कहा कि सरकार पूरी तरह से जनता के साथ खड़ी है और हर संभव मदद समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत सामग्री और जरूरी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि किसी भी परिवार को संकट की घड़ी में असहाय न होना पड़े।जनता के बीच बाइक पर पहुँचने का यह दृश्य न केवल लोगों के लिए उम्मीद की किरण बना, बल्कि यह भी दिखा गया कि जब नेता जनता के बीच बिना औपचारिकता और तामझाम के जाते हैं, तो विश्वास और मजबूत होता है।