केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने अलखेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीलीभीत। पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग के केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान देर शाम वह खमरियापुल स्थित परम अक्रियधाम आश्रम पहुंचे। आश्रम में उन्होंने पीठाधीश्वर एवं भाजपा विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद के साथ अल्खेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं समाज की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात मंत्री ने आश्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम परिसर में जिले की विभिन्न बंगाली कॉलोनियों से पहुंचे लोगों ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। मंत्री ठाकुर ने समाज की वर्तमान स्थिति को विस्तार से जाना और लोगों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बंगाली समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर ठोस कदम उठाएंगी।इस अवसर पर आश्रम परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजजन मौजूद रहे।