
पीलीभीत:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज मुड़िया रतनपुरी , शिवपाल पब्लिक इंटर कॉलेज, ब्लॉक मरौरी में किया गया।कार्यक्रम में समूह एवं व्यक्तिगत दोनों प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।समूह खेलों में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें मुड़िया रतनपुरी युवा क्लब ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में विपिन कुमार प्रथम और दिनेश द्वितीय रहे।200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में नीरू प्रथम और रीना द्वितीय स्थान पर रहीं।400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में विशाल कुमार ने प्रथम और अरुण कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में निक्की प्रथम और साक्षी वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता में विजेताओं को टी-शर्ट, कैप, पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल समापन पर जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि”खेल केवल शारीरिक फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है। यह हमें कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन और जीत-हार को समान भाव से स्वीकार करने का पाठ सिखाता है।”उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई भी दी।इस अवसर पर कोच रमेश कुमार एवं लक्ष्मीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में विभिन्न युवा क्लब के सदस्य सो्नु एवं अभय भारती सहित अनेक स्वयंसेवियों का सहयोग सराहनीय रहा।दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ने युवाओं में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना की नई ऊर्जा का संचार किया।
More Stories
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने अलखेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने जनता की समस्याओं को सांसद तक पहुँचाया
शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का लाइव प्रसारण देखा, विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएँ