Oplus_16777216

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का लाइव प्रसारण देखा, विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते डीएम व विधायक

पीलीभीत। शिक्षक दिवस के अवसर पर गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद मुख्य आकर्षण बने। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ लोकभवन से हुए लाइव प्रसारण को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिले के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के साथ बैठकर देखा और सुना।

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है और बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बैग और स्वेटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों को पोषण मिशन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि वे स्वस्थ और शिक्षित बन सकें।इस मौके पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं और उनके बिना राष्ट्र की प्रगति की कल्पना अधूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी की पहल को जनपद के लिए प्रेरणादायी बताया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों और नोडल अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एस.एन. इंटर कॉलेज के जिला नोडल अधिकारी इंतजार खान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, एच.आर.के. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फिरोज अहमद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता रानी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन देवी, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अजय चौहान, एस.एन. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद तथा गुरूनानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल मोहन पांडेय शामिल रहे।विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने सम्मानित शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षकों का समर्पण और परिश्रम ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की नींव है।