
लखनऊ। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने बरखेड़ा में उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गंभीर कमी को रखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई डिग्री कॉलेज न होने के कारण हजारों छात्र-छात्राओं को दूरस्थ जनपदों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। इससे न केवल समय और ऊर्जा की हानि होती है, बल्कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। विधायक ने मांग की कि बरखेड़ा में शीघ्र ही महाविद्यालय की स्थापना की जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके। स्वामी प्रवक्तानंद ने हाल ही में बाढ़ और भारी वर्षा से प्रभावित किसानों की दयनीय स्थिति की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि धान और गन्ने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है तथा कई परिवारों के घर और खेत कटान की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस स्थिति में प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता व मुआवजा मिलना आवश्यक है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक की बातों को गम्भीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों और विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा।बरखेड़ा क्षेत्र की जनता ने विधायक की इस पहल का स्वागत किया है और इसे विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया है।
More Stories
टेंडर घोटाले का पर्दाफाश! 2.74 करोड़ के टेंडर रद्द
नगर पालिकाओं की आय बढ़ाने पर जोर, स्मार्ट सिटी बनाने को मिलेगी धनराशि
बरखेड़ा विधायक ने सीएचसी में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का किया शुभारंभ