
पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने मंगलवार को अलीगंज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। सुबह से ही कैंप कार्यालय पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे। किसी ने बीमारी से जूझते परिवार के लिए सहायता मांगी, तो कोई सरकारी योजनाओं से जुड़ी दिक्कतें लेकर पहुंचा। वहीं, कुछ लोगों ने प्रशासनिक कार्यों में आ रही अड़चनों की शिकायत की। सभी फरियादियों की समस्याओं को विधायक ने ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान स्वामी प्रवक्तानंद ने कई पारिवारिक विवादों का मौके पर ही समझौता कराया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। “जनता की सेवा ही मेरे लिए धर्म और कर्म दोनों है,” उन्होंने कहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक प्रतिदिन खमरिया पुल स्थित अपने आश्रम परम अक्रिय धाम और अलीगंज रोड के कैंप कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनते हैं। जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता, गरीब परिवारों की मदद, सामाजिक विवादों का समाधान और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी वजह से उनकी जनसुनवाई अब क्षेत्रवासियों की उम्मीदों का केंद्र बन चुकी है। दूर-दराज़ के गांवों से लोग अपनी बात कहने यहाँ पहुंचते हैं और समाधान पाकर लौटते हैं।
More Stories
टेंडर घोटाले का पर्दाफाश! 2.74 करोड़ के टेंडर रद्द
नगर पालिकाओं की आय बढ़ाने पर जोर, स्मार्ट सिटी बनाने को मिलेगी धनराशि
बरखेड़ा विधायक ने सीएचसी में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का किया शुभारंभ