विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने बाघ हमले के पीड़ित परिजनों को सौंपा 4 लाख का चैक

बाघ हमले में मारे गए किसान के परिजनों को 3 दिनों में मिली सहायता राशि

बाघ हमले में मारे गए किसान के परिजनों को 3 दिनों में मिली सहायता राशि

न्यूरिया (पीलीभीत), सोमवार:फुलहर गांव में सोमवार को हुए दर्दनाक बाघ हमले में एक किसान की जान चली गई। घटना के 48 घंटे के भीतर ही शासन-प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने की पहल की गई। क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने एसडीएम श्रद्धा सिंह और तहसीलदार सदर अर्ची गुप्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मृतक किसान के परिजनों के घर पहुँचकर 4 लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि का चेक सौंपा।इस मौके पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद घटना है और सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। शासन की ओर से सहायता राशि दी गई है। इसके अलावा जो भी संभव मदद होगी, वह दिलाई जाएगी।

प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना से मुलाकात कर जताई चिंता

इसके बाद विधायक ने घटनास्थल का भी दौरा किया और वहाँ तैनात वन विभाग की निगरानी टीम से बातचीत कर बाघ की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बाघ हमले की घटनाएं चिंता का विषय हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना से मुलाकात कर इस समस्या को गंभीरता से उठाया और पीड़ित ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाघ के शीघ्र रेस्क्यू की मांग की।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन मिलकर आवश्यक कदम उठाएंगे।

विधायक द्वारा 48 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलवाए जाने के बाद ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया और उनकी इस त्वरित पहल की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधि संकट की घड़ी में जनता को राहत पहुंचाकर उनके विश्वास को और मजबूत करते हैं। लोगों ने कहा कि विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जैसे जनप्रतिनिधि ही वास्तव में जनता के सच्चे हितैषी होते हैं, और इसी कारण क्षेत्र की जनता सदैव उनके समर्थन में रहती है।