विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राशन किट

बाढ़ पीड़ितों को राशन किट देते विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

ललौरीखेड़ा। विकासखंड ललौरीखेड़ा के ग्राम रम्पुरा उझैनियां में बुधवार को बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद व जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को खाद्यान्न किट सौंपी और उनके हालचाल पूछे। जिलाधिकारी ने प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि किसी भी पीड़ित परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधान और कोटेदार को जिम्मेदारी सौंपी कि सभी पात्र परिवारों तक समय पर राशन पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोग कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके।इस मौके पर विधायक व जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण भी किया और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ प्रभावित सभी गांवों को मदद दी जाएगी तथा किसी भी तरह की जनहानि या पशुहानि होने पर आपदा राहत से मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।