बाघ हमले में मृत महिला के परिजनों को सौंपा मुआवजा राशि का चैक

पीलीभीत। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने सोमवार को न्यूरिया थाना क्षेत्र के मंडरिया गांव में 17 जुलाई को बाघ हमले का शिकार हुई 50 वर्षीय कृष्णा देवी के घर पहुंचे। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और मृतका के दोनों बेटों को दो-दो लाख रुपये की सरकारी आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
विधायक ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर दिए निर्देश

इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत कर गांव और आसपास के क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों की जानकारी ली। और मौके पर मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व राहत से जुड़े निर्देश दिए। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी भरत कुमार डीके से फोन पर वार्ता कर गांव की सीमाओं पर स्ट्रीट लाइट लगवाकर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिससे रात के समय बाघ की दहशत में जी रहे ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आसानी से बाघ की मूवमेंट का पता लगाया जा सके। साथ ही विधायक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द बाघ की लोकेशन ट्रेस कर रेस्क्यू कराने को भी कहा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर बाघ प्रभावित गांवों में अधिक समय तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक ने ग्रामीणों से भी बाघ की समस्या से निपटने के लिए उनके सुझाव जाने और ग्रामीणों के सुझाव के अनुसार लगातार घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे पशुओं के लिए क्षेत्र में एक अस्थायी गौशाला की व्यवस्था की जाए। ताकि बाघ के शिकार का स्रोत समाप्त हो सके और वह गांव की ओर न आए।
More Stories
जमीनी विवाद में रंजिशन बुजुर्ग की हत्या का आरोप
राइस मिलर ने युवक को पीटा,समझौते का दबाव बनाने का आरोप
विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने बाघ हमले के पीड़ित परिजनों को सौंपा 4 लाख का चैक