बरखेड़ा विधायक ने सीएचसी में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का किया शुभारंभ

सीएचसी में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ करते विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ा में शनिवार को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द ने फीता काटकर किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि महिला का स्वस्थ होना परिवार, समाज और राष्ट्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा इस विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।शिविर में जनपद और ब्लॉक स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आमजन को परामर्श, उपचार और निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं। इनमें डॉ. आशा गंगवार (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. छत्रपाल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. पारूल मित्तल (छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ. शकील (ईएनटी), डॉ. अरविंद (दंत शल्यक), डॉ. विनीता वर्मा (आयुष), पल्लवी सक्सेना (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. राहुल कुशवाह और देवदत्त गंगवार शामिल रहे।कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश गंगवार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।