श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने किया शुभारंभ

फीता काटकर मेले का शुभारंभ करते विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

बरखेड़ा (पीलीभीत)। विधानसभा बरखेड़ा के विकासखंड बरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमखेड़ा लखनऊ में परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला इस वर्ष भी बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ हमें धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता, भाईचारा और सद्भावना को बल मिलता है।विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित रखना उनका संकल्प है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर को जीवंत बनाए रखते हैं।मेले में श्रीकृष्ण जी की लीलाओं का भव्य मंचन हुआ, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी ने मेले का आनंद उठाया। झूले, मिठाइयों की दुकानों और विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया।

मेला उद्घाटन के अवसर पर मेला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यगण, मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल कश्यप, दीपक सोलंकी, चंद्रपाल दिवाकर, प्रेमशंकर गंगवार, बबलू कश्यप, पोसकी लाल भोजवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।गांव के वरिष्ठजन एवं महिलाएँ विधायक स्वामी प्रवक्तानंद की सरलता, सक्रियता और विकासशील दृष्टिकोण की सराहना करते नजर आए। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए रखने में विशेष रुचि दिखाते हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायी है।