बारिश से बिगड़े हालात, ग्राउंड पर उतरे विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

मृतक परिवार को मिली 4 लाख की आर्थिक सहायता, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

पीलीभीत। लगातार छह दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं।

मृतक की पत्नी को सहायता राशि का चैक देते विधायक व एसडीएम

बीते सोमवार को मरौरी ब्लॉक के अमखेड़ा गाँव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र रमेश सिंह की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। सूचना मिलते ही विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। मंगलवार को विधायक स्वामी प्रवक्तानंद एसडीएम सदर व एसडीएम बीसलपुर के साथ अमखेड़ा पहुँचे और मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक सौंपकर आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए लेखपाल को मृतक की पत्नी और बच्चों का नाम खतौनी में दर्ज करने के निर्देश भी दिए।

बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा करते विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

मंगलवार को विधायक ने बिठौरा, भूड़ा सरेंदां और अमखेड़ा सहित कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से किसानों की फसल को जलजमाव से बचाने के लिए त्वरित कदम उठाने पर बल दिया, ताकि अन्नदाता को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।