विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

ग्राउंड पर उतरकर लिया जलभराव की स्थिति का जायजा, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

पीलीभीत। बीते चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनने पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद स्वयं ग्राउंड पर उतरे और विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ संभावित गाँवों का दौरा किया।निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र के लेखपाल, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधानों को अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर बनाए रखने और जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया।इस दौरान विधायक ने गैबोज, लदपुरा, माला कॉलोनी, कंजा हरैया, गोयल कॉलोनी, दियुरा, दियुरी, कल्याणपुर समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यालय प्रभारी हरेंद्र वर्मा, डॉ. बांकेलाल, बबलू कश्यप और कमलेश गंगवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।साथ ही विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने जिलाधिकारी और डीएफओ से भी मुलाकात की। उन्होंने जंगल से सटे इलाकों में हाथियों द्वारा फसलों को नष्ट किए जाने की समस्या उठाते हुए कहा कि हाथियों का शीघ्र रेस्क्यू कराया जाए, ताकि किसानों को हो रही आर्थिक हानि रोकी जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो।