JCI Pilibhit Midtown द्वारा 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होंगे सांस्कृतिक, खेल एवं रचनात्मक कार्यक्रम

पीलीभीत में JCI पीलीभीत मिड टाउन द्वारा एक निजी होटल में “JCI Week UTSAV 2.0 – 2025” के लीफलेट का भव्य विमोचन किया गया। 24 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले इस उत्सव में सांस्कृतिक, खेल और रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना और मनोरंजन से भरपूर अनुभव कराना है।
हर दिन होंगी अलग अलग प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहले दिन ड्राइंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता दूसरे दिन JCI फुटबॉल लीग तीसरे दिन सोलो डांस प्रतियोगिता चौथे दिन ग्रुप डांस प्रतियोगितापांचवें दिन सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता छठे दिन फेस पेंटिंग, नेल आर्ट एवं मेहंदी प्रतियोगिताएँ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अतिरिक्त इस वर्ष से “Effective Public Speaking” प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। जो प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और वक्तृत्व कौशल को बढ़ावा देगी।
प्रतिदिन विजेताओं को लकी ड्रा से किया जाएगा सम्मानित
24 से 30 अगस्त तक चलने वाले इस उत्सव में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उपविजेताओं को प्रतिदिन लकी ड्रॉ के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।वो30 अगस्त को “Greater Day” के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दिन लकी ड्रॉ के अंतर्गत कुछ शानदार पुरस्कार भी रखे गए हैं। जिनमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक साइकिल द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो LED टीवी तृतीय पुरस्कार में तीन ब्लूटूथ स्पीकर रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के लिए खानपान और स्वास्थ्य के विशेष इंतज़ाम किए जाएंगे। स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए फूड स्टॉल्स की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, बच्चों के मनोरंजन के लिए एंटरटेनमेंट ज़ोन भी बनाया गया है। जहाँ वे विभिन्न खेलों और गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के विमोचन में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में विमोचन के अवसर पर JCI अध्यक्ष जेएफएफ अमन अग्रवाल, सचिव जापनीत सिंह, JCI वीक उपाध्यक्ष अभिजीत आनंद सिंह, जोन अध्यक्ष गौरव अरोड़ा, पूर्व नेशनल वाइस प्रेसिडेंट गुरदित्त सिंह सहमी, पूर्व अध्यक्षगण हर्ष कंचन, शांतम देव, तथा वीक संयोजक सीएस शुभम शुक्ला, पार्थ मित्तल, शुभम गोयल और प्रवल अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने बताया कि JCI Week UTSAV 2.0 न केवल नई प्रतिभाओं को उभारने का मंच है। बल्कि समाज को एकजुट करने और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक नया प्रयास भी है। हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए इसमें कुछ न कुछ खास जरूर है।
More Stories
टेंडर घोटाले का पर्दाफाश! 2.74 करोड़ के टेंडर रद्द
नगर पालिकाओं की आय बढ़ाने पर जोर, स्मार्ट सिटी बनाने को मिलेगी धनराशि
बरखेड़ा विधायक ने सीएचसी में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का किया शुभारंभ