जलभराव देख चेयरमैन का चढ़ा पारा, कार्रवाई की दे डाली चेतावनी

कर्मचारियों को तत्काल जलनिकासी के दिए सख्त निर्देश

जलभराव की स्थिति का जायजा लेतीं नगरपालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल

पीलीभीत। शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आने पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल खुद सड़कों पर उतरीं।  प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को जल्द समाधान न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिले में 48 घंटे से हो रही रुक-रुक कर बारिश

जिले में बीते 48 घंटे से शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के कारण बाजार की दुकानों, मोहल्लों एवं निचले इलाकों में घरों में पानी भरना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा दुकानों और घरों में पानी घुसने की शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल मंगलवार को जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी समेत संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी की तत्काल व्यवस्था कराई जाए।

पालिका अध्यक्ष ने दी कार्यवाही की चेतावनी

अधिकारियों को दिशानिर्देश देतीं नगरपालिका अध्यक्ष

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि नगर पालिका उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर है और जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।