Oplus_16777216

जमीनी विवाद में रंजिशन बुजुर्ग की हत्या का आरोप

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मौजूद पीड़ित परिवार

पीलीभीत। बीते दिनों सड़क हादसे में हुई एक बुजुर्ग की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने इसे विपक्षियों द्वारा साजिश के तहत की गई हत्या बताया है। परिजनों का आरोप है कि जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने जानबूझकर वाहन से टक्कर मारकर बुजुर्ग की हत्या की। और बाद में इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाना अमरिया के भैंसहा गाँव निवासी मृतक के पुत्र जगदीप सिंह ने एसपी को दिए शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके 75 वर्षीय पिता शम्मा सिंह का जमीन को लेकर उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के सिसईया गांव निवासी तहेरे भाई से विवाद चल रहा था। आरोप है कि इस विवाद में अमरिया ब्लॉक प्रमुख समेत कई अन्य लोग भी विपक्षी पक्ष की मदद कर रहे हैं।परिजनों के अनुसार 21 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे शम्मा सिंह बाइक से सितारगंज-अमरिया रोड पर जा रहे थे। तभी अमरिया के पास मुख्य मार्ग पर साजिशन एक वाहन से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण 25 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई।परिजनों का आरोप है कि यह पूरी तरह से साजिश के तहत की गई हत्या थी। जिसे हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार जब अमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने गया तो पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की। बीमारी के कारण शिकायतकर्ता कुछ दिन तक थाने नहीं जा सका। लेकिन जब तबीयत ठीक हुई और वह दोबारा थाने पहुंचा। तब भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद वह परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत कर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

तीन एकड़ जमीन को लेकर शुरू हुआ था विवाद

शिकायतकर्ता का कहना है कि भैंसहा गांव में हर्रायपुर मार्ग पर स्थित तीन एकड़ जमीन को लेकर उनका अपने तहेरे भाई से पुराना विवाद चल रहा है। यह जमीन उन्होंने उनके ताऊ से खरीदी थी। लेकिन बाद में तहेरे भाइयों ने अपने नाम दाखिल करवा ली। वर्तमान में जमीन पर शिकायतकर्ता का कब्जा है। लेकिन उन्हें उसमें किसी तरह की गतिविधि नहीं करने दी जा रही है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। परिजनों का कहना है कि इसी जमीन विवाद को लेकर उनके पिता की हत्या की गई है। इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।