लोकभारती की हरिशंकरी रोपण अभियान की बैठक संपन्न

ग्राम पंचायतों, वार्डों व नगर निकायों में होगा बृहद वृक्षारोपण

बैठक में अधिकारियों के साथ मौजूद विधायक व अन्य पदाधिकारी

पीलीभीत। बुधवार को शहर के गांधी स्टेडिम में लोकभारती द्वारा जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हरिशंकरी रोपण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि लोकभारती के संरक्षक एवं बरखेड़ा विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकभारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं विधायक स्वामी प्रवक्तानंद सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ववलित कर किया। वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद गंगवार ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का परिचय कराया। मुख्य वक्ता गोपाल उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशासन और जनपद के सामाजिक संगठनों के सहयोग से अभियान चलाकर हरिशंकरी रोपण अभियान के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 19 अगस्त 2025 को सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और शहरी वार्डों में एक साथ संचालित किया जाएगा।

विधायक बोले हरिशंकरी लगाकर होगी मंदिर की स्थापना

बैठक को संबोधित करते विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरिशंकरी अभियान केवल वृक्षारोपण नहीं बल्कि गांव-गांव मंदिर स्थापना का कार्य करना है। पीपल, बरगद और पाकड़ को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है। जो कि हमारी सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ है इसलिए यह एक सांस्कृतिक अभियान भी है। जिससे हर जगह का वातावरण धार्मिक होगा।

बैठक में 50 से अधिक संगठन हुए शामिल

बैठक में मौजूद सामाजिक संगठन के पदाधिकारी

इस बैठक में जनपद के 50 से अधिक सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, संस्कार भारती, विद्या भारती, आर्य समाज, सेवा भारती, रोटरी क्लब, जेसीज, निशक्तजन सेवा संस्थान, विश्व हिंदू परिषद, चित्रांश महासभा, कुर्मी क्षत्रिय महासभा, जय गुरुदेव संघ, क्षत्रिय महासभा, किसान यूनियन, भारतीय मजदूर संघ, राधा माधव संकीर्तन मंडल, दैवी संपद मंडल, करनी सेना, अधिवक्ता परिषद, भारत विकास परिषद, भारतीय योग संस्थान आदि संगठन शामिल हुए। कार्यक्रम में लोक भारती की जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई जिसमें नागेंद्र प्रताप को जिला संयोजक तथा दीपक अग्रवाल व दुर्गा प्रसाद गंगवार को जिला सह संयोजक नामित किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थित

कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह सहित मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, तहसीलों के उप जिलाधिकारी, सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी, सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता, वन विभाग के प्रभागीय वनाअधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से अभियान को सफल बनाने के लिए हरिशंकरी वृक्षारोपण का संकल्प लिया।