खेत में गन्ने की फसल देखने गए किसान पर बाघ का हमला, मौके पर ही हुई मौत

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में बाघ के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान गन्ने की फसल देखने खेत पर गया था, तभी पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया।बाघ किसान को लगभग 20 मीटर तक खेत के अंदर घसीट ले गया। किसान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाघ को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाघ के चंगुल से निकालने से पहले ही किसान की मौत हो चुकी थी।
प्रशासन की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक किसान की पहचान गांव के ही निवासी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।लगातार हो रहे बाघ हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक किसान के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में सक्रिय बाघ को जल्द से जल्द पकड़कर रेस्क्यू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बाघ हमले में मारे गए किसान के घर पहुंचे विधायक, पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढ़स

बाघ के हमले में मारे गए किसान के घर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा और बाघ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग को निर्देशित किया जाएगा।आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र में लगातार हो रही बाघ हमलों की घटनाओं पर चिंता जताई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं।हालांकि, इसके बावजूद एक और दुखद घटना सामने आ गई, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अब जल्द से जल्द क्षेत्र में सक्रिय बाघ को पकड़ा जाए और भविष्य के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
📺 देखते रहिए – UP Nation News
Website: upnationnews.com
Facebook: @KuldeepKalp
Contact: +91 9286324075
More Stories
जमीनी विवाद में रंजिशन बुजुर्ग की हत्या का आरोप
विधायक ने बाघ हमले से प्रभावित गाँवों का किया निरीक्षण
राइस मिलर ने युवक को पीटा,समझौते का दबाव बनाने का आरोप